कोटद्वार आज सुबह साझासैण यात्री शेड से लगभग 15 मीटर की दूरी पर घात लगाये बैठे बाघ ने अचानक स्कूल जा रहे अध्यापक जे.पी.देवलियाल पर हमला कर दिया।
बताते चले कि अध्यापक अपनी बाइक से दुगड्डा से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बासी की ओर जा रहे थे।
तभी अचानक एक बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिससे उनकी बाइक अनियन्त्रित होकर गिर गयी। उसी समय सड़क पर ट्रक आ गया और बाघ वहा से भाग गया।
आध्यापक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।