रिखणीखाल में बाघ की दहशत से स्कूलों की 2 दिन छुट्टी घोषित

0
476

पौड़ी जनपद के रिखणीखाल में बाघ की दहशत लगातार जारी है। उपजिलाधिकारी लैन्सडोन के पत्र संख्या-175 / आ०ए०-2023 लैन्सडौन दिनांक 14 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या मैमो / २०का०-आपदा/2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 13.04.2023 को समय 5:00 बजे सांय ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल अन्तर्गत में बाघ (टाईगर) द्वार हमला किये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल एवं उसके आस-पास के निकटवती क्षेत्र में भय का माहौल होने के कारण एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली तोल्यां गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है।उक्त क्रम में ग्राम डल्ला पटटी पैनों-4, मेलघार, क्वीराली तोल्या, गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों/ आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 17.04.2023 एवं 18.04.2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

Previous articleहरिद्वार में नही थम रहा रिक्शा चालकों का गुंडाराज। महिला अधिवक्ता को बीच सड़क पर पीटा, बीच बचाव करने वालों को भी मारा। नेताओं के संरक्षण में हो रहे ऐसे अपराध
Next articleहरिद्वार में पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, दुगड्डा चौकी इंचार्ज रह चुके दरोगा जी। धोखाधड़ी के मामले में आरोपी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते बिजलेंस ने किया गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)