कोटद्वार में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर यात्री ने पुलिस से की ड्राइवर की शिकायत, हुई सख्त कार्यवाही

0
1401

एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के आदेश के अनुपालन और सीओ विभव सैनी के नेतृत्व में विधि विरुद्ध चलने वाले वाहन चालको की चेकिंग यातायात निरीक्षक द्वारा आज पुराना आर०टी०ओ० तिराहे पर की जा रही थी। इस दौरान एक मैक्स चालक नाम विकास सिंह तोमर निवासी पोखल पौड़ी गढ़वाल व वाहन संख्या- UK04TA1967 जिसमें कुछ सवारियाँ भी बैठी हुई थी, जो कि झंडा चौक की तरफ़ से उक्त वाहन को तेज़ी व लापरवाही से ले जा रहा था, उक्त वाहन की शिकायत एक यात्री द्वारा फ़ोन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह को देने पर तत्काल बैरियर लगाकर उक्त वाहन को रोका गया। एल्कोमीटर द्वारा टेस्ट करने पर शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सख़्त कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन को सीज कर व वाहन चालक को गिरफ़्तार कर कोतवाली कोटद्वार में दाखिल किया गया।

Previous articleकोटद्वार की बच्ची के साथ रिखणीखाल में दुष्कर्म। नाना के घर गई थी बच्ची, गांव के ही एक व्यक्ति ने किया दुष्कर्म। मुकदमा दर्ज
Next articleकोटद्वार में स्कूटी चोर युवक गिरफ्तार, सिंबलचौड़ से चुराई थी स्कूटी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)