पौड़ी जिले में बारिश के बाद 32 गांव में पेयजल संकट, जल्द पाइप लाइन ठीक होने की उम्मीद

0
128

पौड़ी जनपद में 2 दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण 32 गांवों की 11 पेयजल योजना की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे करीब जलसंस्थान के 400 उपभोक्ताओं के सामने जलसंकट भी पैदा हो गया। वहीं जलसंस्थान पौड़ी बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरूस्त करने में जुट गया है।जलसंस्थान पौड़ी के अधिशासी अभियंता एसके राय ने बताया कि 11 पेयजल योजनाएं बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं। बताया कि पाबौ, एकेश्वर, धारी, त्रिपालीसैंण, बुंगी, भैंसकोट, स्वीत, जयकोट, जिरोली, बेडुल, जामला आदि पेयजल योजना की पाइन जगह- जगह पर टूटी है। जिन्हें दुरूस्त करने कार्य किया जा रहा है। बताया कि दो दिन के भीतर प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। इसके अलावा इन गांवों में जलसंस्थान की ओर से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्राकृतिक स्रोत से भी ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं।

Previous articleपौड़ी जनपद में लगातार हुई बारिश से कई जगह विद्युत आपूर्ति ठप। यमकेश्वर, जयहरीखाल, रिखणीखाल और बीरोंखाल 32 गांव प्रभावित
Next articleकोटद्वार में यातायात पुलिसकर्मी ने महिला का खोया पर्स ढूंढकर लौटाया
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)