कोटद्वार- कोटद्वार व आस पास लगातार हुई बारिश और बादल फटने की घटना से मची तबाही के बाद आज जिलाधिकारी ने आपदा राहत बैठक की जिसमे मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर विपिन बलूनी भी मौजूद रहे और जिलाधिकारी के साथ उन्होंने बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु शासन प्रशासन स्तर पर अग्रिम कार्यवाही शुरु की है।ग्रासटनगंज, कोडिया, रिफ्यूजी कॉलोनी और सिगड्डी भाबर क्षेत्र में भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास बाढ़ के कारण कुछ भी नहीं बचा है। ऐसे लोगों के लिए मिलन केंद्र, धर्मशाला, राजकीय विद्यालय आदि जगहों पर जिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा व्यवस्था की जा रही है। पीएब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।
कि राहत कार्यों को बेहतर से बेहतर रूप में निभाने और पीड़ित लोगों की हर आवश्यकता को पूरा किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सचल चिकित्सालय केंद्र भी क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी दुगड्डा के प्रभारी डॉक्टर के नेतृत्व में स्थापित किया गया है। कोटद्वार पुलिस भी राहत कार्यो में लगी है। एएसपी, सीओ और कोतवाल सभी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों को राहत दिला रहे है विद्युत विभाग के ईई को भी विद्युत पोलो व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत जल्द से जल्द करने के आदेश दिए गए है।