पौड़ी जनपद में जंगल में आग लगाने वाले पर पहला मुकदमा दर्ज, डीएम आशीष चौहान ने इस फायर सीजन में आग रोकने के लिए प्लान किया तैयार

0
23

उत्तराखंड में जंगल में आग लगाने के मामले में फायर सीजन का पहला मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व पुलिस ने जंगल में आग लगाने की घटना को अंजाम देने के एक मामले में फायर सीजन का पहला मुकदमा दर्ज किया है।

साथ ही जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में विभिन्न विभागों के कार्मिकों को नोडल अधिकारी नामित कर हर ऐसे व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

बीती 23 फरवरी को राजस्व पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि तहसील क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत पट्टी बाली कंडारस्यूं-द्वितीय के ग्राम ढोरखोली के समीप के वन में स्थानीय निवासी विनोद सिंह ने आग लगाई, जिससे वन संपदा को खतरा पैदा हो सकता है। राजस्व उप निरीक्षक अरविन्द सिंह ने स्थलीय जांच की।

विनोद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जांच में पाया कि उसी व्यक्ति ने जंगल में आग की घटना को अंजाम दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी पौड़ी को भी दी। अब आग की इस घटना पर राजस्व उप निरीक्षक अरविंद सिंह ने विनोद सिंह निवासी ढोरखोली, बाली कडारस्यूं-द्वितीय, तहसील पौड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मौजूदा फायर सीजन में जंगल में आग के मामले में यह पहली प्राथमिकी है। फिलहाल राजस्व पुलिस ने इस मामले में विवेचना भी शुरू कर दी है।

मौजूदा फायर सीजन में जंगल में आग की घटनाओं को रोकने और प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जनपद के सभी विकासखंडों में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।इसके अलावा जनपद के सभी न्याय पंचायतों में भी विभिन्न विभागों के कार्मिकों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने, जन जागरूकता के अलावा जंगल में आग की घटनाओं के मामले में त्वरित सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी दी जाएगी।

Previous articleउत्तराखंड सचिवालय बैडमिण्टन क्लब ने चलाया सफाई अभियान
Next articleउत्तराखंड तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)