दिवारा यात्रा : श्री बद्रीनाथ धाम के लिये दशज्यूला की माँ चंडिका ने किया प्रस्थान

0
47

चमोली : दशज्यूला की माँ चंडिका की दिवारा यात्रा बदरीनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। सोमवार को कुजौं गांव का भ्रमण कर देवी रात्रि प्रवास के लिये जोशीमठ पहुंच गई है। जहां से मंगलवार को दिवारा यात्रा बदरीनाथ धाम के लिये प्रस्थान करेगी। दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट ने बताया कि बदरीनाथ भ्रमण के बाद दिवारा यात्रा दशज्यूला क्षेत्र के लिये लौटेगी। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर से शुरु हुई दिवारा यात्रा अभी तक गढवाल के 7 जिलों के 200 से अधिक गांवों का भ्रमण कर चुकी है। 1 जून को देवी अपने मंदिर में पहुंचेगी, जहां 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद देवी मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होगी। कहा कि अनुष्ठान में शामिल होने के लिये आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को भी न्यौता दिया गया है। इस मौके पर समिति के सचिव देवेंद्र जग्गी, जगदीश भंडारी व विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Previous articleकोटद्वार में वाहन को आग लगाने वाले फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleसीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन, कहा चंपावत के विकास के लिए नहीं छोडूंगा कोई कसर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)