दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 2018 से लागू होगा बीएस-6 नियम

0
1209

नई दिल्ली, एजेंसी।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर चिंता के बीच सरकार ने अहम फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली में भारत स्टेज-6 स्तर के वाहन ईंधन की आपूर्ति निर्धारित समय से दो साल पहले एक अप्रैल 2018 से करने का निर्णय किया है। पहले इस ईंधन की आपूर्ति एक अप्रैल 2020 से होनी थी।

प्रदूषण से निपटने में मिलेगी मदद
पैट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में तेल विपणन कंपनियों से बीएस-6 स्तर के वाहन ईंधन को अप्रैल 2019 से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली और उसके आसपास) में उपलब्ध कराने की संभावना पर भी विचार करने को कहा है। मंत्रालय के इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

BS-4 से सीधे BS-6 नॉर्म्स होंगे लागू 
पैट्रोलियम मंत्रालय के यहां जारी बयान के अनुसार, ‘‘दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के साथ विचार-विमर्श कर बीएस- 6 स्तर के वाहन ईंधन की आपूर्ति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अप्रैल 2020 के बजाए दो साल पहले एक अप्रैल 2018 से लागू करने करने का फैसला किया है।’’ तेल रिफाइनिंग कंपनियां बेहतर गुणवत्ता वाले बीएस-6 स्तर के ईंधन उत्पादन के लिए परियोजनाओं के उन्नयन में काफी निवेश कर रही हैं।

Previous articleकोटद्वार में नए डीएफओ ने संभाला कार्यभार, मयंक शेखर झा गए रुद्रप्रयाग
Next articleभारतीय मूल की महिला ब्रिटेन पुलिस में प्रमुख पद पर नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here