नई दिल्ली- अगर आपके पास गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी)नही होंगे तो पुलिस आपका चालान नही कर पायेगी। क्योकि डिजिटल इंडिया के तहत अब आप जल्द ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी वाहन चला सकेंगे। केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत डिजी लॉकर योजना लॉन्च कर दी है। इसमें आप अपने डीएल और आरसी की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित कर रख सकेंगे। इसकी मदद से आप अपने बाकी सभी जरूरी कागजात की डिजिटल कॉपी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्य मानी जाएगी। इसकी शुरुआत तेलंगाना और दिल्ली में हुई लेकिन आप अन्य स्थानों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि ये योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू हुई है इसलिए ये सभी जगह लागू होगी इसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर डिजी लॉकर एप डाउनलोड करनी है और फिर अपने सभी दस्तावेजों की पंजीकरण संख्या व अन्य जानकारी इसमें डालनी है और फिर आपका फ़ोन ही होगा आपका हर जरूरी दस्तावेज। कम समय में भी आज 43 लाख लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। नए इंतजाम के तहत 43 लाख लोगों के डिजिटल अकाउंट हैं, जिन पर आज तक करीब 63 लाख डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जा चुके है। डिजिलॉकर के जरिए इंश्योरेंस कंपनी और एमएलओ ऑफिस सहित संबंधित सरकारी महकमों का भी एक्सेस रहेगा।डिजीटल होने की वजह से अक्सर लोगों में अपने डाक्यूमेंट्स की सुरक्षा को लेकर मन में संदेह रहता है तो सरकार ने इसके लिए भी उचित प्रबंध किए है। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें क्यूआर कोड भी होगा। ताकि कोई और आपके दस्तावेजों से छेड़छाड़ न कर सके। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए एम-परिवहन में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस , रजिस्‍ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। एनआईसी के मुताबिक यह इंटरफेस और फीचर्स के मामले में तेलंगाना सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरटीए-एम वॉलेट से कहीं बेहतर होगी।

Previous articleसीएम योगी के आने से पहले शहीद के घर लगा एसी,सोफा। जाते ही प्रसाशन ने उठवा लिया
Next articleक्या आप भी जाना चाहेंगे टॉयलेट रेस्टॉरेंट में
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here