डी.आई.जी रेणुका देवी को पूर्व में पौड़ी जनपद में किए गए कार्य को लेकर किया गया सम्मानित, ऑपरेशन कामधेनु की हुई थी पहल

0
193

सड़कों पर छोड़े गए आवारा पशुओं से यातायात में होने वाली दुर्गमता व दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत पिछले वर्ष जनपद पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन एसएसपी यानी वर्तमान में डीआईजी “अपराध एवम कानून व्यवस्था” पी रेणुका देवी ने ‘ऑपरेशन कामधेनु’ शुरू किया था। उन्होंने SOP तैयार कर जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं नगर निगम/नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर इस अभियान का सफल संचालन किया जिसमें सैंकड़ों पशुपालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और हज़ारों पशुओं की टैगिंग कराई गई, जिससे काफी हद तक जनपद में आवारा पशुओं से यातायात में हो रहे व्यवधान से छुटकारा मिला था। जिसके संबंध में डीआईजी पी रेणुका देवी के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को SKOCH अवार्ड मिला है।

Previous articleएसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के नेतृत्व में दो गुमशुदा बच्चो को पुलिस ने किया बरामद
Next articleनही सुधरे कोटद्वार के कई पुलिसकर्मी, बिना सीटबेल्ट के दरोगा जी चला रहे थे कार, सवाल करने पर बोले मैं दरोगा हु गाड़ी सीज कर दूंगा