सड़कों पर छोड़े गए आवारा पशुओं से यातायात में होने वाली दुर्गमता व दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत पिछले वर्ष जनपद पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन एसएसपी यानी वर्तमान में डीआईजी “अपराध एवम कानून व्यवस्था” पी रेणुका देवी ने ‘ऑपरेशन कामधेनु’ शुरू किया था। उन्होंने SOP तैयार कर जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं नगर निगम/नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर इस अभियान का सफल संचालन किया जिसमें सैंकड़ों पशुपालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और हज़ारों पशुओं की टैगिंग कराई गई, जिससे काफी हद तक जनपद में आवारा पशुओं से यातायात में हो रहे व्यवधान से छुटकारा मिला था। जिसके संबंध में डीआईजी पी रेणुका देवी के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को SKOCH अवार्ड मिला है।