धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी व SI भावना भट्ट ने नाबालिग का अपहरण कर ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
98

बीते 23 मार्च को धुमाकोट के स्थानीय व्यक्ति द्वारा स्वयं की बेटी उम्र-17 वर्ष, जिसको अभियुक्त अजयदेव द्वारा अपने साथ भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0 09/2022, धारा-363/366 भा0द0वि0 बनाम अजयदेव पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर उक्त अपहृता को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर थाना धुमाकोट पर पंजीकृत उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अजयदेव (उम्र-21 वर्ष), पुत्र कुन्दन लाल, निवासी- ग्राम-चलाना भवन, धुमाकोट को पटोटिया डांडा धुमाकोट से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अपहृता को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों के समक्ष नारी निकेतन भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजय देव पुत्र कुंदन लाल, निवासी- ग्राम-चलाना भवन, धुमाकोट, उम्र 21 वर्ष ।
पुलिस टीम
1. महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट-धुमाकोट
2. आरक्षी 28 ना0पु0 राजीव-धुमाकोट
3. महिला आरक्षी आरती-धुमाकोट

Previous articleकांग्रेस कैसे निभाएगी विपक्ष की जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष पद पर संशय
Next articleकोटद्वार के कण्वाश्रम में बाइक सवार पर गुलदार ने किया हमला