धुमाकोट में अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन भी हुआ सीज

0
76

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान चलाने एवं नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुरेश रावत पुत्र देव सिंह रावत* को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्राण्ड रॉयल स्टैग (For sale in Delhi only) मय वाहन संख्या UP16 GT- 1374 स्वीफ्ट डिजायर में परिवहन करते कस्बा जड़ाऊखांद धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना धुमाकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0-15/2022, धारा 63/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (यथा संशोधित उत्तराखण्ड आबकारी अधिनियम 2019)
अभियुक्त का नाम पता
1. सुरेश रावत (उम्र-42 वर्ष) पुत्र देव सिंह रावत, निवासी- जैतपुर, प्रथम ब्लॉक 265 नई दिल्ली, स्थायी पता ग्राम- बौडी जनपद बागेश्वर।

बरामद माल
1. 18 बोतल अंग्रेजी शराब ब्राण्ड रॉयल स्टैग (For sale in Delhi only) मय वाहन संख्या UP16 GT 1374 स्वीफ्ट डिजायर
पुलिस टीम
1. आरक्षी 420 ना0पु0 दीपक चन्द्र
2. आऱक्षी 185 ना0पु0 संजय तोमर

Previous articleगढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर में छात्रों ने प्रोफेसर से की मारपीट। टीचरों ने एग्जाम ड्यूटी का किया बहिष्कार, आधे घंटे बाद शुरू हुई परीक्षा
Next articleहरिद्वार जनपद में पिता बनाता रहा नाबालिग बेटी के साथ संबंध, स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रा ने बताई आपबीती। टीचरों ने दर्ज कराया पिता पर मुकदमा। मूल रूप से बिहार का निवासी है आरोपी पिता