हरिद्वार के इस विद्यालय के बच्चे और अध्यापक थाने में धरने पर बैठे। ये है वजह

0
1397

हरिद्वार- उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के कनखल के एक प्राथमिक विद्यालय में मकान मालिक ने ताला डाल दिया। ये विद्यालय अब तक किराए की बिल्डिंग में चल रहा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के अध्यापक सभी बच्चों को लेकर कनखल थाने में धरने पर बैठ गए। इस घटना की खबर प्रशासन को लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और विद्यालय का ताला खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन मकान मालिक के कहा कि बिल्डिंग टूटने की कगार पर है और कोई भी हादसा होने पर उनके ऊपर बात न आये और बच्चो की सुरक्षा को लेकर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा, साथ ही ये भी बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कई सालों से बिल्डिंग का किराया तक नही दिया गया।
इस संबंध में कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने जानकारी दी कि कुम्हार गढा के प्राथमिक विद्यालय नंबर 23 में बिल्डिंग के मकान मालिक ने ताला लगा दिया था। दीवाली के अवकाश के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा कि वहां ताला लगा था। इस पर अध्यापक भी सकते में आ गए। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई तो उनहोंने भी हाथ खडे कर दिए। इसके बाद मास्टर बच्चों के साथ कनखल थाने आ गए और धरने पर बैठ गए, बाद में प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। और इस घटना की पूरी जानकारी ली साथ ही मकान मालिक से बात की जिस पर मकान मालिक ने जवाब दिया कि किराया न मिलने और बिल्डिंग टूटने का खतरा होने के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। फिलहाल दोपहर होने तक बच्चे थाने से घरों को रवाना हो चुके थे।

Previous articleइस राज्य में दो पहिया वाहन पर अब सिर्फ एक सवारी ही कर पायेगी सफर
Next articleकोटद्वार में गुलदार के साथ हाथी का भी कहर, ग्रामीणों में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here