धर्मवीर गुसाईं बने हलाल नियंत्रण मंच के प्रांतीय महामंत्री

0
70

कोटद्वार। आज दिनांक 30.06.2023 को हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखण्ड की बैठक कर एडवोकेट धर्मवीर सिंह गुसाईं पौड़ी को उत्तराखंड प्रांत महामंत्री के दायित्व की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रान्त अध्यक्ष डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मंच का कार्य आमजन को जागरूक करने का है, हलाल प्रमाण पत्र देने से होने वाली आय से भारत में अलग अलग तरह की जिहाद कर रहे हैं , हलाल प्रमाणन एक तरह की ऐसी जिहाद है जिससे अन्य सभी जिहाद पोषित होती हैं, इसके अतिरिक्त हिन्दू के सहिष्णु होने का नाजायज लाभ उठाते हुए उन्हें हलाल प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग करने हेतु मजबूर किया जा रहा है। जो कि सहन करने योग्य नहीं है, जिनका वहिष्कार किया जाना आवश्यक है तथा जिसके लिए मंच संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, अमिताभ अग्रवाल एडवोकेट, कृष्ण कुमार सैनी, जिगर श्रीवास्तव, सुदर्शन अग्रवाल, विवेक, राहुल भाटिया, युवराज प्रताप चौहान, अखिलेश डबराल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांत महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तन मन धन से निभाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, श्रीमती हिना शर्मा, श्री कृष्ण कुमार सैनी जी एवं प्रवीण चौहान एडवोकेट ने नवनियुक्त प्रांत महामंत्री धर्मवीर को बधाई दी।

Previous articleपौड़ी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को दी जाएगी गाइड बनने की ट्रेनिंग, पर्यटन विभाग की पहल
Next articleराजधानी देहरादून में सुरक्षित नहीं महिलाएं, चलती बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर शिक्षिका से की छेड़छाड़। मुकदमा दर्ज
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)