रुद्रपुर विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला मरीज

0
1156

रुद्रपुर- कुछ दिन पूर्व भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान आखिरकार पुलिस ने कर ली है। लेकिन जो शख्स फोन कर रहा था उसे देखकर पुलिस हैरान रह गई।
दरअसल, पुलिस ने उसकी पहचान मेरठ निवासी एक युवक के रूप में की है। युवक को पकड़ने के लिए रुद्रपुर पुलिस ने मेरठ में जाल बिछा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाला युवक मेरठ के ही किसी अस्पताल में भर्ती है, जिसके चलते पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी है।
बता दें कि सोमवार को भाजपा की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे रुद्रपुर विधायक राजुमार ठुकराल को अज्ञात युवक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। विधायक के भाई संजय ठुकराल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
युवक के फोन की सीडीआर निकालने के बाद युवक की लोकेशन यूपी के मेरठ में मिली। आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस मेरठ पहुंच गई है
लेकनि पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब उन्होंने देखा किवह अस्पताल में भर्ती है। इसलिए उसे हिरासत में नहीं लिया जा सका।
कोतवाल तुषार बोहरा का कहना है कि पुलिस टीम आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इस मामले में विधायक ठुकराल का कहना है कि बुधवार दोपहर में भी उन्हें दो बार धमकी देने वाले युवक ने फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्हें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है।

Previous articleआज से बैंक चार दिन तक रहेंगे बन्द
Next articleबैजरो स्तिथ गुरु राम राय स्कूल बंद होने पर छात्रो और अभिभावको ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here