एक्शन में धामी सरकार : अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार सख्त, तीन रेडिमिक्स प्लान्ट को किया सीज

0
41
देहरादून : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज तहसीलदार सदर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत रेडिमिक्स प्लान्ट की जांच की गई। जिनमें 3 रेडिमिक्स प्लान्ट जांच के समय उपस्थित रेडिमिक्स प्लान्ट प्रतिनिधि/स्वामी से अनुमति /अनुज्ञा पत्र मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस पर कार्यवाही करते हुए आईएसबीटी के निकट ग्राम माजरा, हरिद्वार बाईपास स्थित रिद्धि विनायक टैक्सो रेडिमिक्स प्लान्ट एवं मैसर्स दून स्ट्रकचर एवं कंक्रीट रेडिमिक्स प्लान्ट तथा ग्राम पित्थूवाला शिमला बाईपास स्थित अम्बिका रेडिमिक्स प्लान्ट को राज्य में प्रमाणित स्टोन क्रशर नीति 2021 के सुसंगत प्राविधानों का उलंघन किये जाने पर तहसीलदार सदर व उप निदेशक खनन द्वारा संयुक्त रूप से संयत्र स्वामी/प्रतिनिधि की उपस्थिति में सीज कर दिया गया। इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सहित राजस्व एवं खनन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
Previous articleहिमालय के लिए रवाना हुई रूद्रनाथ की डोली, 19 को खुलेंगे कपाट
Next articleशराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने को लेकर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार सख्त, आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)