पौड़ी गढ़वाल दिल्ली से कोटद्वार बस का सफर 5 की जगह 8 घण्टे का हुआ By Editor - 10/11/2017 0 7653 कोटद्वार स्तिथ उत्तराखण्ड परिवहन निगम कार्यशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलते मौसम में कोहरे के कारण सभी बसें 2 से 3 घंटे तक देर से पहुच रही है। इसलिए यदि आप दिल्ली या यूपी के अन्य स्थानों पर जा रहे है तो समय का ध्यान अवश्य रक्खे।