देहरादून- राजधानी देहरादून में बढ़ते अपराधो को लेकर देहरादून पुलिस एक बार फिर हरकत में आ गई गयी है। इसी के चलते वाहन चोरों के एक गैंग के दो सदस्योँ को देहरादून पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से एक बैंक में क्लर्क है, जबकि दूसरा मैकेनिक। यह गिरोह सिर्फ बुलेट चोरी करता है और उन्हें मडीफाई करके बेचता है। इनका नेटवर्क देहरादून से दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला है। वाहन चोरों के पास एक माह पहले तिलक रोड से चोरी हुई बुलेट भी मिली।
पुलिस के मुताबिक पिकेश बत्रा निवासी अंबाला (पंजाब) बीती आठ मई को अपनी बुलेट से देहरादून आए थे। यहां उनकी बुलेट खराब हो गई तो वह तिलक रोड पर रहने वाले मित्र हरपाल सिंह के घर रुक गए। रात में पिकेश ने बुलेट हरपाल के घर के बाहर ही खड़ी कर दी, मगर सुबह बुलेट गायब मिली।
पुलिस को सूचना मिली तो बुलेट की तलाश के लिए शहर के गैराजों की तलाशी का अभियान छेड़ा गया। इसी क्रम में कांवली रोड स्थित एक गैराज से पिकेश की बुलेट बरामद हो गई, लेकिन उसके पार्टस काटकर अलग किए जा चुके थे।
पुलिस ने गैराज मालिक सन्नी कपूर पुत्र राजेश कपूर निवासी कांवली रोड को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बुलेट अभिषेक गुप्त पुत्र दीपक गुप्त निवासी कांवली रोड को बेच दी है। पुलिस ने अभिषेक को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि अभिषेक एसबीआइ में क्लर्क है। गैराज से एक बुलेट, एक पल्सर और एक कार बरामद हुई है। एसपी सिटी पीके राय ने बताया कि सन्नी और अभिषेक के नेटवर्क से जुड़े कई लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
