रविवार का दिन दून वासियों के लिए काफी खुशनुमा रहा…एक तो छुट्टी का दिन रविवार ऊपर से गर्मी से निजात दिलाती बारिश ….
राजधानी में रविवार का दिन रैनी संडे बनकर आया….पिछले कुछ दिनों से गर्मी से दो चार होते दून वासिओं के लिए रविवार के दिन बारिश सोने पर सुहागा साबित हुई…..
एक और जहां बारिश के साथ मौसम सुहाना हुआ वहीं दूसरी तरफ पारे में गिरावट के साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ है ,मौसम विभाग ने इसे नियमित बारिश ना मानकर लोकल कारकों की बारिश ही माना है।
सीमा खत्री