देहरादून। मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के खिलाफ देहरादून कोर्ट में चार्जशीट दर्ज हो गई है। लेखक रूप नारायण सोनकर की अर्जी पर चार्ज शीट हुई है।
राकेश रोशन के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत सोनकर ने मुकदमा दर्ज कराया है।
डालनवाला इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि थाने में दर्ज मुकदमे में लेखक का आरोप है कि वर्ष 2013 में रिलीज ‘कृष-3’ की पटकथा उनके उपन्यास ‘सुअर दान’ से चुराई गई हैं।
रूप नारायण का कहना है कि राकेश रोशन ने उनकी पटकथा पर फिल्म बनाने के लिए उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी। लेखक ने चैनलों पर भी इस फिल्म का प्रसारण रोकने की भी मांग की है। देहरादून के कर्जन रोड निवासी रूप नारायण ने पुलिस को दी गई
तहरीर में बताया कि उन्होंने साल 2010 में ‘सुअर दान’ उपन्यास लिखा। यह उपन्यास इंसान व जानवरों के मेल से बने नए तरह के जीव की उत्पत्ति पर आधारित है, जिसे मानवर नाम दिया गया।
आरोप है कि़ राकेश रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ की पटकथा उनके उपन्यास से काफी हद तक मिलती-जुलती है। इसे लेकर रूप नारायण ने साल 2013 में ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला न्यायालय में सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां वाद दाखिल किया। यह मामला अभी विचाराधीन है। इस मामले में दून में भी केस दर्ज हुआ था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दर्ज कर ली है।