देहरादून में आठ हजार रुपये के पीछे हुआ मर्डर। बाहरी व्यक्ति बिगाड़ रहे राजधानी का माहौल

0
1656

देहरादून। देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र दुधली के जंगल में एक व्यक्ति की लाश पडी होने की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने एक व्यक्ति का शव जंगल में पत्थरों पर पडे देखा था, जिसके सिर व शरीर पर चोट के काफी निशान थे। मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास करने पर मृतक की पहचान मो. एजाज अहमद पुत्र नोशाद निवासी मोहल्ला तलवार थाना कैराना जिला शामली हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में हुयी। संदिग्धों की धर पकड कर पूछताछ की गयी तो मामला पैसों के लेने देन संबधी प्रकाश में आया। घटना में संलिप्त तीनों हत्यारे मौ शोएब, आफरीदी पुत्र मो. इस्लाम व मोहसिन को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना को अंजाम देने के कारण पूछा तो तीनों के द्वारा घटना की स्वीकारोक्ती करते हुए अभियुक्त शोएब द्वारा बताया की एजाज हमारा दोस्त था, मैने एजाज से 8 हजार रुपये उधार लिये थे, जो ईद के बाद वापस करने के लिये कहा था। एजाज अपने पैसे वापस मांग रहा था परन्तु मेरे पास पैसे न होने के कारण मै एजाज से पैसे लोटाने का कुछ और समय मांग रहा था। 10 नवम्बर को दोपहर हम तीनों दोस्त अपने अन्य दोस्तों के साथ कबाडी मार्केट के पास ग्राउण्ड में बैठे थे, तभी एजाज वहाँ आया और मेरे से पैसे मांगने लगा, नहीं देने पर मारने की धमकी देने लगा। तब मैं वहाँ से भाग गया परन्तु मैने सोचा की यदि एजाज के पैसे नहीं दिये तो वह मुझे मार देगा। तब मैने अपने दोस्त आफरीदी व मोहसिन के साथ मिलकर एजाज को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। हम तीनों एजाज को मोहिसन की स्कूटी यूके 7 बीजी 7392 से शराब पिलाने के बहाने दूधली के जंगल में ले गये, जहाँ सूनसान स्थान पर एजाज को ले जाकर हमने पहले शराब पिलायी और फिर एजाज के सिर पर पत्थर मार कर उसको मार दिया।
अभियुक्त शोएब की निशानदेही से उसके घर से घटना के दिन पहना फटी जेब वाला काला कुर्ता, जिसकी जेब हत्या के समय छीना झपटी में मृतक के पास से मिली एंव आफरीदी के घर से घटना में प्रयुक्त मोहसीन की स्कूटी व मोहसीन की निशानदेही पर घटना स्थल के पास खून से लतपत बनियान बरामद की गयी। अभियुक्तगण से मृतक के मोबाईल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त आफरीदी द्वारा बताया की मोबाइल मैने मोथोरोवाला में पुल से नदी में फैंक दिया था। जो नदी कर तेज बहाव में बह गया था।

Previous articleफेसबुक पर पोस्ट डालने से पहले ये बात रक्खे ध्यान, वरना होंगे परेशान
Next articleहरिद्वार से मुंबई जा रहे जाने माने सन्त लापता, अपहरण या अनहोनी को लेकर पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here