देहरादून- कल इटारसी स्टेशन पर मदुरै से देहरादून जा रही ट्रैन की बोगी के नीचे आए एक फौजी को दूसरी जिंदगी मिली। ये सब देख वह मौजूद यात्रियों की सांसें एक पल के लिए थम सी गयी थी।लगभग 10 मिनट यह फौजी ट्रेन के नीचे पड़ा रहा।
लेकिन एक टी.टी.ई की तत्परता से उसे जिंदा निकाल लिया गया। मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस का इटारसी जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं है। इटारसी से थ्रू निकलते समय यह ट्रेन मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर-3 पर रोकी गई थी। ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर चाय-नाश्ता करने लगे। इसी बीच अचानक ट्रेन चलने लगी, तो यात्री अपनी बोगियों की तरफ भागने लगे।कई यात्री पायदान पर ही लटक गए।
ट्रेन के कोच नंबर 09213 में चढ़ते समय आर्मी का एक जवान पैर फिसलने से ट्रैक के नीचे आ गया। वह प्लेटफार्म और रेल लाइन के बीच फंसा रहा। और ट्रेन के दो कोच निकल गए। यह घटना देख रहे टी.टी.ई प्रीतम कुमार तुरंत चलती ट्रेन में चढ़े और चेन खींच दी। इससे गाड़ी रुक गई।
प्लेटफार्म और बोगी के बीच के गेप से सेना के जवान को निकाला जा रहा था कि गाड़ी फिर चल दी। तब टीटीई ने कोच के बीच लगी चॉबी खोलकर ट्रेन रुकवाई। प्वाइंटमैन रामगोपाल ने संबंधित अधिकारियों को वॉकी टॉकी से घटना की सूचना दी। दस मिनट मौत के मुह में रहने वाले आर्मी जवान को सुरक्षित निकाल लिया गया।
