देहरादून में एसएसपी ने कार्य में लापरवाही करने वाले पांच सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित

0
289

राजधानी देहरादून में 5 सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है। इन सभी पर विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। जिस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
महिला उपनिरीक्षक विनयता चौहान, उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन कुमार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह और उपनिरीक्षक सनोज कुमार को एसएसपी द्वारा निलंबित किया है। साथ ही कहा की, सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया था कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसके बाद विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले और विवेचना में ठोस प्रभावी कार्रवाई न कर वाले उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है।

Previous articleकोटद्वार में नकली मालिक बनकर जमीन बेचने वाले गैंग का और सदस्य गिरफ्तार। नकली आईडी बनाकर खुद को बताते थे मालिक
Next articleसीएम धामी का ऐलान, नकल विरोधी कानून में दोषियों को होगा आजीवन कारावास