देहरादून में एक महीने पहले बेटे ने लगाई थी फांसी अब पिता ने भी बेटे की याद में उसी कमरे में लगाई फांसी

0
80

राजधानी देहरादून में 1 माह पूर्व पुत्र द्वारा फांसी पर लटक कर जान देने से दुखी पिता भी उसी कमरे में फांसी के फंदे पर लटक गया।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 की सूचना के आधार पर मौके पर पंहुचने पर ज्ञात हुआ कि अपर रायपुर में कुंवर सिंह पंवार पुत्र स्व0 रतन सिंह पंवार निवासी अपर रायपुर देहरादून उम्र 55 वर्ष द्वारा अपने कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी बांधकर फांसी लगाई गई है।

इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर 108 इमरजेंसी वाहन के कर्मचारियों की मदद से मृतक का शव नीचे उतारा गया मौके की फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी की गई।

उल्लेखनीय है कि करीब 01 माह पूर्व इनके पुत्र विजेन्दर पंवार उर्फ अंकित द्वारा इसी कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस कारण मृतक अवसाद में था और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ ।

Previous articleहरिद्वार में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत, पंचायत चुनाव के प्रत्याशी द्वारा शराब बटवाने की आशंका
Next articleकोटद्वार के बाद अब सतपुली कांसखेत मार्ग पर बांघाट पुल हुआ छतिग्रस्त