देहरादून। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय 5th यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे वॉरियर्स फाइट क्लब एवम कोटद्वार हॉस्टल के बच्चों ने जनपद पौड़ी गढ़वाल का प्रतिनिधिव किया। इस टीम के कोच श्याम सिंह डांगी ने जानकारी दी कि कोटद्वार हॉस्टल के चार बॉक्सरों ने अपने- अपने भार वर्ग मे 4 मेडल प्राप्त किए एवं वॉरियर्स फाइट क्लब के तीन बॉक्सरों ने भी अपने अपने भार वर्ग मे 3 मेडल प्राप्त किए। प्रतियोगिता में भार वर्ग 80-86 मे प्रियांशु बिष्ट ने स्वर्ण , 52 – 57 मे अभय बहुगुणा ने रजत , 57-60 में कमल तरंगी ने कांस्य , 60-63 में देवेकठैत ने कांस्य , 63-68 में सुमित कुमार ने कांस्य , 75 -80 मे हिमांशु ने कांस्य और 92+ मे दक्ष अग्रवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर वॉरियर्स फाइट क्लब कोटद्वार के कोच नितिन नेगी एवम देवराज कार्की और फुटबॉल कोच सुनील रावत ने सभी खिलाड़ियों को जिला पौड़ी का नाम रोशन करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।