विधानसभा कैंट देहरादून में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर तक पहुंचने को रूट चार्ट व वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट से मतदान प्रक्रिया के लिए बनाई गई 05 टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

0
59

देहरादून : सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग रेनु दुग्गल की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी देहरादून कैन्ट विधानसभा/अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल द्वारा जिसमें पूरे 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट/वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट से मतदान प्रक्रिया हेतु बनाई गई 05 टीमों को ऋषिपर्णा सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शुरू किया गया है। उन्होंने सभी टीमों के सदस्यों को अपनी-अपनी टीम समन्वय करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अपनाई जाने वाली सभी गतिविधियां तथा टीम के प्रत्येक कार्मिक के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

Previous articleविधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से कराया मतदान
Next articleकोटद्वार के व्यापारी को दिल्ली पुलिस ने फर्जी रूप से GST नम्बर इस्तेमाल करने के आरोप में किया गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)