पौड़ी जनपद के बेटे दीपेंद्र रावत जम्मू कश्मीर में हुए शहीद, आज बीरोंखाल में घर पर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

0
1469

पौड़ी जनपद के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव के बेटे राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत (30) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। शनिवार शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा।गांव के पैतृक घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के पूर्व प्रधान बिजेंद्र भंडारी ने बताया कि दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। अभी पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है।

Previous articleकोटद्वार के ठेकेदरों से भी CBI कर सकती के पूछताछ, कॉर्बेट पार्क में अवैध कटान मामले में ठेकेदारों पर भी गिर सकती है गाज
Next articleनैनीडांडा चौकी पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात और साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)