कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, आज सुबह की घटना

0
4494

कोटद्वार नगर के बलभद्रपुर में घर में कमरे के बाहर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। बेस अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया की मृतक का नाम संदीप ढौंढियाल उम्र 40 वर्ष निवासी नया गांव बलभद्रपुर है।

Previous articleउत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाईट को लॉन्च किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया लॉन्च
Next articleकोटद्वार के व्यापारियों ने अतिक्रमण में उजाड़े गए लोगों के पुर्नस्थापन की मांग करी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)