कोटद्वार में दशहरा को लेकर प्रसाशन की तैय्यारियाँ पूरी

0
1145

कोटद्वार। हर साल की तरह इस बार भी होने वाले दशहरा मेला एवं मोहर्रम के त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैय्यारियाँ पूरी कर ली है। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को मेले के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दे दिये हैं। हर बार की तहर इस बार भी ग्रास्टनगंज में ही दहशरा मेले का आयोजन किया जायेगा और वहीं रावण का पुतला भी दहन किया जायेगा।
कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दशहरा मेले के दौरान शहर में काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस विभाग इस ओर ध्यान दे कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल न लड़खड़ाये। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि दहशरा मेला देर सांय तक चलता है। साथ ही ग्रास्टन गंज में ठीक से रास्ता भी नहीं है। जिससे लोगों को अंधेरे में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विद्युत विभाग लार्ईंटग का विशेष ध्यान रखे। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि ग्रास्टनगंज मैदान तक जाने के लिए लोगों को नदी पार करते हुए जाना पड़ता है। जिससे कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं, जिस पर श्री तिवारी ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि वह नदी पास से कोई रास्ता बनाये और लोगों की आवाजाही के लिए उचित व्यवस्था करें। पानी की उचित व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देश दिये हैं कि वह मैदान के दोनों ओर एक-एक पानी का टैंकरलगाये। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-ऊधर न भटकना पड़े। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रास्टनगंज में काफी झाड़िया हैं, जिसकी सफाई की बहुत आवश्यकता है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका शीघ्र ही मैदान की सफाई करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने फायर स्टेशन इंचार्ज को भी निर्देश दिये कि वह मेले के दौरान पूरी तरह से चौकन्ने रहे हैं, क्योंकि आतिश बाजी के दौरान आग लगने का सबसे ज्यादा भय रहता है।

Previous articleबीसी खण्डूड़ी और भाजपा के बीच सम्बन्ध बिगड़े, फर्जी ख़बर की चर्चा जोरों पर। ये है पूरा मामला
Next articleभारी बारिश के कारण उत्तराखण्ड में 100 से भी ज्यादा मार्ग बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here