देहरादून में रह रहे गोरखा समुदाय के लोगो पर भी दार्जिलिंग में हुई हिंसा का असर देखने को मिल रहा है।

उद्यमी नेता व आईएयू के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के अनुसार उत्तराखंड और दार्जिलिंग के बीच व्यापारिक संबंध भी है। फिलहाल तो सीमित कारोबार ही प्रभावित हो रहा है लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो उत्तराखण्ड से दार्जिलिंग सामान भेजने में बाधा आएगी।

वही हरिद्वार क्षेत्र में लगी फर्मों के उत्पादों की दार्जिलिंग में अच्छी डिमांड है। वहां से उत्तराखंड में चाय आती है। उद्यमियों का कहना है कि यात्रा सीजन होने के कारण दार्जिलिंग की चाय की बिक्री भी अभी अच्छी है पर ज्यादा दिन हालात यूं ही रहे तो चाय के आयात में दिक्कत आ सकती है।
उत्तराखंड में रहने वाले गोरखा समाज के लोगो की दार्जिलिंग में रिस्तेदारी होने के कारण भी वो लोग वहा के वर्तमान हालात देखकर काफी चिंतित है और जल्द ही सब ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे है।

Previous articleकोटद्वार और श्रीनगर से कई डॉक्टर स्थानांतरित, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Next articleजोशीमठ में कच्ची शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार,मौके से भट्टी व अन्य उपकरण बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here