कोटद्वार की खुशी और शिवी ने नेपाल में डांस स्पोर्ट्स में हासिल किया मेडल, आठवीं इंडो नेपाल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में देश की तरफ से किया प्रतिभाग

0
85

आठवी इंडो नेपाल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022काठमांडू नेपाल में कोटद्वार के 2 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में 18 और 19 जून को संपन्न हुई, जिसमे भारत और भूटान के कुल 250 डांस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। भारत के 42 खिलाड़ियों में से 2 कोटद्वार के भी शामिल रहे। कोटद्वार से खुशी और शिवी ने महिला डांस खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के प्रतिभाग किया है। जिसमे खुशी को सीनियर ग्रुप के फोक डांस गरवा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और शिवी ने वेस्टर्न बॉलीवुड डांस में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कल कोटद्वार वापस आने पर दोनो प्रतिभागियों का स्वागत कोटद्वार डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। यह जानकारी डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के सचिव द्वारा दी गई।

Previous articleअब हरिद्वार के जज भी हुए साइबर ठगी का शिकार। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
Next articleकोटद्वार में डिग्री कॉलेज से एग्जाम देकर लौट रहे छात्र पर एक गैंग के कई लोगों ने की लाठी डंडों से मारपीट