पौड़ी। पिछले दो हफ्ते से उप डाकघर पोखड़ा का सर्वर खराब होने की वजह से ग्राहकों को पोस्ट आफिस से जुड़ी सुविधाओ का लाभ नही मिल पा रहा है, कामकाज पूरी तरह ठप है।आए दिन इस डाकघर में दूर दराज से पहुचे ग्रामीणों/उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ती है। पिछले दो हफ्ते से सर्वर के काम नहीं करने से डाक खाताधारकों को पोस्ट आफिस से बैंरग लौटना पड़ रहा है। हालत यह है कि आस-पास ग्रामीणों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। डाक अधीक्षक पौड़ी जीडी आर्य ने बताया है कि पोखड़ा क्षेत्र में सर्वर को ठीक करने को टीम भेज दी गई है।