पौड़ी के इस डाकघर में दो हफ्ते से नही हो पाया कोई काम, डाक विभाग ने भेजी टीम

0
1866

पौड़ी। पिछले दो हफ्ते से उप डाकघर पोखड़ा का सर्वर खराब होने की वजह से ग्राहकों को पोस्ट आफिस से जुड़ी सुविधाओ का लाभ नही मिल पा रहा है, कामकाज पूरी तरह ठप है।आए दिन इस डाकघर में दूर दराज से पहुचे ग्रामीणों/उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ती है। पिछले दो हफ्ते से सर्वर के काम नहीं करने से डाक खाताधारकों को पोस्ट आफिस से बैंरग लौटना पड़ रहा है। हालत यह है कि आस-पास ग्रामीणों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। डाक अधीक्षक पौड़ी जीडी आर्य ने बताया है कि पोखड़ा क्षेत्र में सर्वर को ठीक करने को टीम भेज दी गई है।

Previous articleगढ़वाल आयुक्त पुरातत्व विभाग संग पहुचे प्राचीन मन्दिरों में। रख-रखाव, रंगरोगन व भाषा अनुवाद के दिये निर्देश
Next articleयमकेश्वर के पौखाल क्षेत्र की पहली आईएएस बनी सोनाक्षी। बचपन से है कान से दिव्यांग, पर कभी हिम्मत नही हारी और मंजिल तक पहुची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here