लैंसडौन में महिला पुलिसकर्मी से फ़ोन पर अश्लील बातें करने वाले नाबालिक को किया गिरफ्तार

0
2429

मुकेश अग्रवाल(लैन्सडौन)- पर्यटन नगरी कोतवाली लैन्सडौन में कार्यरत महिला पुलिस कंट्रोल रूम में  महिला पुलिस कांस्टबेलों से  फोन पर अश्लील बातें करने वाले नाबालिग को लैन्सडौन पुलिस ने उसे उसके मोरा गांव स्थित घर से दबोच लिया ! कोतवाली लैन्सडौन के उपनिरीक्षक अरविंद पंवार ने बताया कि नाबालिग जो कि लैन्सडौन के मोहरा गांव का निवासी है उसके द्रारा  महिला पुलिस कंट्रोल रूम में  डयूटी पर तैनात महिला कास्टंबेलों से अपने  एक दोस्त का सिम कार्ड का उपयोग कर अश्लील बातें कर रहा था ! फोन नम्बर को ट्रेस करने पर पता चला कि वह सिम कार्ड व नम्बर मनोज निवासी मोहरा गांव का है ! कोतवाली पुलिस द्रारा मनोज से पूछताछ करने पर पता चला कि मनोज का मोबाइल कुछ समय पूर्व कही खो गया था ! पुलिस द्रारा मोबाइल नम्बर की लोकेशन खंगालने पर  नाबालिग आरोपी को महिला पुलिस से अश्लील बातें करने के जुर्म में गांव से धर दबोचा ! पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है नाबालिग के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Previous articleगजब। उत्तराखण्ड के इस विधायक ने बेटी के शादी कार्ड को बनाया राशन कार्ड। आप भी जानिए ये कारनामा
Next articleकोटद्वार में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर, कई वाहनों के किये चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here