कोटद्वार थाने पहुंचा ब्लैकमेलिंग का मामला। सोशल मीडिया पर अनजान महिला से वीडियो कॉलिंग करना पड़ा भरी, अब तक एक लाख रुपए दे चुका युवक

0
155

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल एक लाख वसूले, अंजान युवती का व्हाट्सएप मैसेज रिप्लाई करना पड़ा भारी

कोटद्वार नगर में एक युवक को अनजान महिला से वीडियो कॉलिंग करना भरी पड़ गया, जिसके बाद महिला और उसके साथ वालों ने उसे ब्लैकमेल किया और करीब एक लाख रुपए वसूले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोटद्वार के एक युवक को सोशल मीडिया पर अनजान महिला के साथ वीडियो कॉल पर बात करना भारी पड़ गया। कोतवाल विजय सिंह के अनुसार कोटद्वार निवासी देवेंद्र सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि 10 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे उसके लिए एक अनजान महिला का व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमे महिला ने उसके साथ अश्लील संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद महिला ने उसकी पूरी जानकारी ली और 11 सितंबर को उक्त महिला का फिर से मैसेज आया और वीडियो कॉल
करने को कहा। उसने मैसेज को अनदेखा कर दिया। इसके बाद महिला ने खुद ही वीडियो कॉल की और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। पैसों की डिमांड करते उसने अश्लील वीडियो को सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी दी। 13 सितंबर को महिला ने एक बार फिर से कॉल कर पैसों की डिमांड की।
महिला के बैंक खाते में गूगलल-पे कर करीब एक लाख तीन हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद युवती ने और पैसा मांगा जिस कारण वह परेशान रहने लगा। जिसके बाद युवक ने पुलिस से मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पौड़ी जनपद के सीईओ ऑपरेशन विभव सैनी लगातार इस तरह के साइबर अपराधो से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को समझाते है जिसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं थम नहीं पा रही है। इसलिए सावधान रहे सुरक्षित रहे।

Previous articleकोटद्वार की तुच्छ राजनीति के कारण नही संभल पा रही यातायात व्यवस्था, पुलिस ने एक बार फिर बैठक करके शुरू किया प्रयास
Next articleकोटद्वार थाने के बाहर लगे प्लेबॉय जिगोलो बनने के पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस। बेरोजगार युवाओं को ठगने का नया तरीका