देहरादून-शौक करना किसे पसन्द नही पर उन्हें पूरा करने के लिए गलत काम करना भी ठीक नही इससे ये शौक कभी कभी भारी भी पड़ जाते है। दून में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहा एक 12वीं का छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोर बन गया। आखिरकार उसके साथ भी वही हुआ जो हर अपराधी के साथ होता है। पुलिस ने उसे चोरी की बाइक समेत धर दबोचा और कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।
गर्लफ्रेंड को महंगे होटल में खिलाना,घुमाना, मोबाइल जैसी जरूरते आम होती है। जिसके लिए इसे बाइक चोरी करना ही सबसे आसान काम लगा। यह बयान था गिरफ्तार छात्र का। पुलिस पूछताछ में छात्र ने पूरी कहानी सुनाई।
युवक की पहचान मनीष तोमर उर्फ आर्यन पुत्र मांगेराम ग्राम बिजरौल थाना दोघट जिला बागपत के रूप में हुई। एसओ प्रेमनगर नरेश राठौर ने बताया कि मनीष यहां देहराखास में किराये पर रहता है और एक स्कूल में इंटर का छात्र है। इसके अलावा छात्र की निशानदेही पर मसूरी क्षेत्र से चोरी की गई एक और बाइक बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
दरअसल, शिवचरण भट्ट निवासी एफआरआइ कॉलोनी रविवार को किसी काम से प्रेमनगर बाजार गए थे। उन्होंने अपनी बाइक एमडीडीए पार्क के सामने खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बाइक चुराते युवक का चेहरा दिखा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक युवक चोरी की बाइक के साथ टी-स्टेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous articleइंडिया में कब होगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन⁠⁠⁠⁠
Next articleमाँ पार्वती के भाई लाटू देवता के खुले कपाट,यही दिया था पार्वती ने भाई को श्राप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here