श्रीनगर में नही थम रही चोरी की वारदात, ताला तोड़कर घर से जेवर किये साफ

0
1047

पौड़ी– श्रीनगर के अपर भक्तियाना में मकान के अंदर घुसकर चोर मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये की ज्वैलरी ले उड़े। मंगलवार शाम करीब पांच बजे पीड़ित परिवार जब देहरादून से अपने घर पहुंचा तो परिवार के सदस्य ने देखा कि दरवाजे पर लगा ताला गायब था और अलमारी में रखे सोने के दो कुंडल, एक चेन, अंगूठी के साथ ही चांदी की दो पायल भी चोरी हो गए। भवन स्वामी सूरज किमोठी परिवार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बीते 16 फरवरी को देहरादून परिवार सहित गए हुए थे। मंगलवार शाम वापस आने पर चोरी का पता लगा। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। बाजार चौकी प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी भी प्राप्त की।

Previous articleचैम्पियन पर भारी पड़े सीएम रावत, मंच से नीचे उतारते हुए दिखाई नाराजगी
Next articleकोटद्वार सहित गढ़वाल के बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर, 24 फरवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here