सतपुली में युवती ने शादी झांसा देकर दुष्कर्म करने के लगाए आरोप, जांच के हुए आदेश

0
114

सतपुली तहसील छेत्र के अंतर्गत 20 वर्षीय युवती ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस सबंध में युवती के परिजनों ने एसडीएम से कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही युवती ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि पहले तो युवक द्वारा उसके साथ शादी का वादा किया गया। जिसके बाद युवक ने बहला फुसलाकर युवती के साथ शारीरिक सबंध बनाया और जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से इंकार कर दिया। युवती व उसके परिजनों का कहना है कि युवक द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित के पिता ने बताया कि युवक के बडी जाति होने व उसकी निचली जाती होने के चलते मानसिक तौर पर भी उसको परेशान किया जा रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीएम सतपुुली ने बताया कि तहसीलदार को जॉच के र्निदेश दे दिये गये हैं। साथ ही युवती व उसके परिजनों की सुरक्षा के लिये राजस्व निरिक्षक को भी र्निदेशित कर दिया है।

Previous articleकोटद्वार में देवर के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और देवर दोनो गिरफ्तार
Next articleपौड़ी जनपद में पांच साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, कल रात की घटना। आज सुबह जंगल से बुरी हालत में मिला शव