श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्रधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, यातायात निरीक्षक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा दिनांक 09.08.2022 को कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग झण्डाचौक एवं पौड़ी रोड़ दुगड्डा के पास चौकिंग के दौरान दो वाहन चालकों के विरुद्ध नशे मे वाहन चलाने व ख़तरनाक तरीक़े से वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए दोनों वाहन चालकों का मेडिकल करने के उपरांत दोनों वाहनों को सीज किया गया। दोनों ही चालकों द्वारा वाहन को ख़तरनाक तरीक़े से चलाया जा रहा था। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
वाहन चालकों का नाम पता
➡️ वाहन संख्या- UK07CB9937 फ़्यूल ट्रक, चालक- बबलू पुत्र रामालाल।
➡️ वाहन संख्या- UK15A1760 मो० सा०, चालक- आशीष सुंदरियाल पुत्र गोपाल दत्त सुंदरियाल।