दिनांक 05.06.2022 रूकमनी पत्नी राजकुमार, निवासी-रामपुर बकली, बिजनौर, (उ0प्र0) व ममता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह, निवासी-मोजमपुर जैतरा, बिजनौर, (उ0प्र0) एवं रामनिवास शर्मा हिमालयन कालोनी कोतवाली रोड नजीबाबाद, जनपद-बिजनौर (उ0प्र0) ने थाने आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कारायी कि दिनांक 05.06.2022 को सिद्धबली मन्दिर में दर्शन हेतु आये जहां पर किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके व उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन चोरी कर ली है। प्रथम सूचना के आधार पर थाना कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल शयशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह एवं उ0नि0 मेहराजुद्दीन के नेतृत्व में थाना कोटद्वार व सी.आई.यू. कोटद्वार से टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर अपने अथक प्रयास से दिनांक 06.06.2022 को पुलिण्डा तिराहे से अभियुक्तागण (1) कविता उर्फ पिंकी पत्नी पंजू निवासी- इस्लामनगर, नूरपुर बिजनौर, (उ0प्र0) उम्र 30 वर्ष (2) गुडिया पत्नी अजय उर्फ मोनू नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष (3) पूजा पुत्री राजेन्द्र नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-20 को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी गयी चैन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तागणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 05.06.2022 को सिद्धबली मन्दिर से अपने अन्य दो साथी (I) पंजू पुत्र प्रसादी लाल निवासी- इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 42 वर्ष (II) अजय उर्फ मोनू पुत्र पंजू निवासी- उपरोक्त उम्र 23 वर्ष के साथ मिलकर एक राय होकर 06 महिलाओं के गले से 05 चेन व 01 मंगलसूत्र चोरी करना बताया व 03 चेन व एक मंगलसूत्र को पंजू व अजय के पास तथा 02 चेन व 01 पेन्डेन्ट अपने पास होना बताया जो फरार चल रहे है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है । साक्ष्यों के आधार पर विवेचक द्वारा अभियुक्ता उपरोक्त को बरामदा माल के साथ मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अपराध का तरीका
उक्त अभियुक्तगणों के द्वारा गैंग बनाकर भीड-भाड वाली जगहों में जाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है ये 5-6 लोग होते है जिस व्यक्ति को टारगेट करना होता है उसके आगे-पीछे लगकर उसके साथ अपराध कारित करते है। दौराने पूछताछ इनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा उक्त प्रकार की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।
नाम पता अभियुक्तागण
1. कविता उर्फ पिंकी पत्नी पंजू नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर UP उम्र 30 वर्ष,
2. गुडिया पत्नी अजय उर्फ मोनू नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर UP उम्र 25 वर्ष
3. पूजा पुत्री राजेन्द्र नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर UP उम्र 20
बरामद माल
1. एक सोने की चैन सम्बन्धित मु0अ0सं0 153/2022
2. एक सोने की चैन सम्बन्धित मु0अ0सं0 153/2022
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह -कोतवाली कोटद्वार
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला – कोटद्वार
उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन – कोटद्वार
महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा – कोटद्वार
आरक्षी 218 नापु0 आबिद अली – कोटद्वार
आरक्षी 321 नापु0 सुनीत कुमार- को कोटद्वार
आरक्षी 440 नापु0 अमरजीत – सीआईयू कोटद्वार
महिला आरक्षी 51 नापु0 कविता – कोटद्वार
महिला आरक्षी 38 नापु0 श्रीयंका – कोतवाली कोटद्वार