कोटद्वार नगर के सिद्धबली मंदिर में आजकल रविवार और मंगलवार के दिन भीड़ का फायदा उठाकर बाहर से कई अपराधिक प्रवृति के लोग भी आने लगे है जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की चैन स्नैचिंग की घटना आज सामने आई, जिसमें 2 महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई है। चेन स्नेचिंग की घटना को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने जानकारी दी की आज रविवार को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण इसका फायदा उठाकर भीड़ में कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग भी शामिल हो जाते है। लेकिन हमारी पुलिस फोर्स ट्रेफिक और कानून व्यवस्था के लिए हमेशा तैनात रहती है। आज हुई घटना में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालते हुए जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।