कोटद्वार- कोटद्वार नगर में रात के समय शराबियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा। बीते शनिवार की रात पटेल मार्ग पर स्कूटी सवार दो शराबियों ने एक स्थानीय निवासी रोहित कुमार को रोककर पहले बिना वजह उससे गली गलौज की फिर उसका पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। रोहित के विरोध करने पर उससे धक्का मुक्की भी की। रोहित ने जब अपने भाई को कॉल करके पूरी बात बताई तो उसके फ़ोन करते ही दोनों वहां से भाग गए। इस घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली पुलिस को दी गयी जिसके बाद उसी समय पुलिस मौके पर गयी लेकिन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों की जानकारी नही मिल पाई। अगले दिन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों को कोतवाली में बुलाया। और लिखित रूप से माफी मांगी और दुबारा ऐसी गलती न करने की बात भी कही। कोटद्वार कोतवाली पुलिस शराबियों व अन्य अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दैनिक रूप से रात्रि गश्त तो करती है लेकिन पुलिस बल कम होने के कारण कोटद्वार की डेढ़ लाख की जनसंख्या को मात्र 70-80 पुलिसकर्मियों द्वारा देखा जाना और नजर रखना कभी कभी मुश्किल हो जाता है और इसी बात का फायदा ऐसे लोग उठाते है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कभी कोटद्वार में पुलिस बल बढ़ाने को लेकर प्रयास नही किये जाते जिसका खामियाजा पुलिस और जनता दोनो को भुगतना पड़ता है।