कोटद्वार में आदतन अपराधियों पर मेहरबान कोतवाली पुलिस, बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी नही करती ठोस कार्रवाई। फिर नया मामला आया सामने

0
105

कोटद्वार में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाये लगातार बढ़ रही है। कभी बीच चौराहे पर रात में गैंगवार कर किसी को लहूलुहान कर दिया जाता है तो कभी छोटे मोटे झगड़े इतने बढ़ जाते है कि जान तक चली जाती है। स्थिति ये है कि कोटद्वार के ऐसे लोग जिन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है वो शहर के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर बिना प्रमाण अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी लिखकर उनकी छवि खराब कर रहे है और कोतवाली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यही नही पुलिस के कई अधिकारियों के खिलाफ भी बिना वजह और बिना प्रमाण के ये अपराधी उल्टी सीधी पोस्ट लिखकर डालते है और फिर भी इन पर कार्रवाई नही की जाती, ऐसे में अब कोटद्वार की जनता का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है और अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है। आपको बता दें कि हालही में कोटद्वार में समाजसेवा व पशु कल्याण को लेकर कार्य करने वाली महिला सुषमा जखमोला द्वारा कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी गयी जिसमे बताया गया कि लगभग 10-12 लोगों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसका उनसे कोई सम्बंध ही नही है और बताया कि इन लोगों ने गौशाला बन्द कराने और जान से मारने की धमकी भी दी है। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी है उनमें से कुछ के खिलाफ कई बार पहले भी शिकायत आ चुकी है और इन पर कई मुकदमे पहले भी दर्ज है। सुषमा जखमोला के अनुसार किसी भी गलत कार्य के होने पर ये अपराधी सम्बंधित विभाग या प्रसाशन को शिकायत करने के वजाय सीधे बिना प्रमाण सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी पोस्ट डालकर या तो अपनी राजनीति चमकाते है या ब्लैकमेलिंग का प्रयास करते है।

Previous articleचमोली : जोशीमठ में जल्द ही होगी हवाई सेवा शुरू, भूमि का चयन कर स्वीकृति के लिये भेजा प्रस्ताव
Next articleकोटद्वार में एक रेस्टॉरेंट में गैस पाइप लाइन में लगी आग, तीन लोग घायल