कोटद्वार में पुलिस लिखी हूटर वाली कार से अवैध शराब बरामद। चैकिंग के दौरान भागने का कर रहा था प्रयास

0
89

कोटद्वार पुलिस द्वारा आज वाहन चैकिंग के दौरान लालबत्ती चौक पर एक गाड़ी स्कार्पियों जो नजीबाबाद रोड़ से अन्दर कोटद्वार की तरफ आ रही थी, उसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इसारा किया तो वह तेजी से गाड़ी से कट मारते हुये हूटर बजाते हुये मौके से भाग गया। गाड़ी का पीछा करते हुये बालाजी मन्दिर अपर कालाबड़ पर उसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा रोकने पर एक व्यक्ति भाग गया और दूसरा व्यक्ति सुभाष कुमार को 25 पेटी अवैध अग्रेजी शराब DISCOUNT मार्का वाहन सं0 DL7CM-2807 स्कार्पियों सफेद रंग में परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के द्वारा अपने उक्त वाहन स्कार्पियों पर पुलिस लिखा एवं गाड़ी में लाईट व हूटर भी लगे हैं। पुलिस टीम को दौराने तलाशी गाड़ी से उ0प्र0 पुलिस की खाकी रंग की बैरट कैप व कार्ड मिला है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त से पुलिस कैप व कलर के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि रास्ते में कोई पुलिस कर्मी या अन्य कोई सरकारी ऐजेन्सी चैक करे, तो उक्त सरकारी सामग्री दिखाकर चैंकिग से बचा जा सके। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।

गिरफ्तार व्यक्ति
सुभाष कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी अमिनगर भूडबराल थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ उ0प्र0, (उम्र- 32 वर्ष)।

वांछित अभियुक्त का नाम पता
राहुल पुत्र सतपाल सिहं निवासी उमेश कलोनी हापुड़ थाना हापुड़ जिला हापुड़ उ0प्र0

बरामद माल
25 पेटी (300 बोतल) अंग्रेजी शराब

पुलिस टीम
➢ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
➢ व0उ0नि0 जगमोहन रमोला
➢ उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल
➢ का0 397 नापु0 दीपक
➢ का0 425 नापु0 चन्द्रपाल
➢ का0375 नापु0 बिरेन्द्र असवाल

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार
Next articleहरिद्वार में भाजपा नेता बेच रहा था अंडे, विरोध करने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटा। हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज