कोटद्वार पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार

0
72

बीते तीन जून को शकीलखान निवासी आमपड़ाव, कोतवाली कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0 10,25000/- की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस व CCTV फुटेज से सूचना संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त बाला रियाज को दिनांक 11 अगस्त के दिन अंकलेश्वर गुजरात से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस प्रयासरत है।

Previous articleसमाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने जादूगर शिवम सम्राट के शो का किया उद्घाटन
Next articleकोटद्वार में पुलिस लिखी हूटर वाली कार से अवैध शराब बरामद। चैकिंग के दौरान भागने का कर रहा था प्रयास