कोटद्वार में बाइक और मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
54

दिनांक 22.07.2022 को वादी देशबन्धु गढवाली पुत्र स्व0 कुशल चन्द्र गढवाली, निवासी-हल्दूखाता, पोस्ट कलालघाटी, जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार में अपनी मोटर साईकिल न0-UK 15B-2281 व 03 मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 189/2022, धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवंत चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के निर्देशन में उ0नि0 प्रद्युमन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त दिनेश यादव* को मय पंजीकृत अभियोग में चोरी हुये 01 अदद वाहन मोटर साइकिल TVS स्टार व 02 मोबाइल फोन के साथ दिनांक 24.07.2022 को तरीचर कला थाना सेदरी जिला-निवाड़ी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष मे पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. दिनेश यादव(उम्र-32 वर्ष) स्व0 श्री जगत सिंह, निवसी-खिरगिया, थाना-सेन्दरी, जिला-निवाड़ी मध्य प्रदेश।

बरामद माल का विवरण
1. 01 मोटर साईकिल TVS स्टार न0-UK15B-2281
2. 02 मोबाइल फोन ( जियो व सैमसंग कम्पनी)
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
2. आरक्षी 287 नापु0 पवनीश कवि
3. आरक्षी 199 नापु0 सतेन्द्र
4. आरक्षी 01 नापु0 हेमन्त सिंह
5. आरक्षी हरीश-CIU

Previous articleपौड़ी जनपद में प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए मुजाहिद ने की बाइक चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleसीबीएसई में आरपी पब्लिक स्कूल के यश राजपूत ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके किया नाम रोशन