कोटद्वार- वादी प्रतीक गर्ग पुत्र रमेश गर्ग निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 08.12.2021 को अज्ञात व्यक्तियों ने गीतांजली ज्वैलर्स दुकान के सामने खड़ी मोटर साईकिल बुलट चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 276/2021 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार दिनांक 13.12.2021 को वादिनी प्रीती अग्रवाल पत्नी विजय कुमार अग्रवाल निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.12.2021 को अज्ञात व्यक्तियों ने घर के सामने खड़ी स्कूटी चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 276/2021 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरियों की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये अभियोगों के सफल निस्तारण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी सीआईयू. निरिक्षक मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 14.12.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सलीम व जीसान को चौकी बाजार कीरतपुर जनपद बिजनौर (उ0प्र0) के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा चोरी की गयी दोनों गाडियों को राशिद कबाड़ी को रू0 8,000/- में बेच दिया था। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर राशिद कबाड़ी की दुकान से मोटर साईकिल व स्कूटी के पार्ट्स बरामद किये गये। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राशिद कबाड़ी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।
अभियुक्तों का नाम पता
1. सलीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बेल्डा, थाना सिवल लाईन रूड़की, जनपद हरिद्वार।
2. जिसान पुत्र यकूब निवासी मौहल्ला अहमद खेल, मण्डावर रोड़, कीरतपुर, जिला बिजनौर (उ0प्र0)।
3. राशिद कबाड़ी (वांछित अभियुक्त)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 276/2021 धारा 379 भादवि0
मु0अ0सं0 277/2021 धारा 379 भादवि0
बरामद माल
बुलट मो0सा0 एवं स्कूटी के पार्ट्सः- इंजन, चेसिस, 01 चंरी सफेद रंग, 02 रिम, 02 ड्रम, 01 हेड़, कलच कबर, मैगनेट कबर, हेड लाईट ड्रम, 04 शोकर, आधा साईलेन्सर, स्टेयरिंग पाइप, 01 चैन सैट, 01 चैन, 01 सीट व स्कूटी के इंजन का चैम्बर, हाई सिक्योरिटी नेम प्लेट, 01 किक कबर, 01 हैड़ कबर, 01 साईलेन्सर, 01 चिमटा, 02 शोकर आगे के, 01 आगे की ड्रीम प्लेट, 02 ड्रम टायर के, 01 टंकी, 01 गेयर बक्शे की प्लेट, 01 आगे का मरगाड़ सफेद रंग का, 02 आगे के साइट पंखे, 02 टायर, 01 पीछे की लाइट, 01 कबर इनर प्लास्टिक, 01 डिग्गी प्लास्टिक, 01 प्लास्टिक की सीट, 01 वीडिग पाइप पार्ट्स ।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह
2. प्रभारी सीआईयू. मोहम्मद अकरम
3. उपनिरीक्षक मेहराजूदीन
4. उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र
5. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह- सीआईयू
6. मुख्य आरक्षी 27 ना0पु0 शुशील कुमार- सीआईयू
7. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्र पाल
8. आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप
9. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत- सीआईयू
10. आरक्षी 335 ना0पु0 चेतन सिंह
11. आरक्षी 454 ना0पु0 विमल
12. आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश- सीआईयू