हरिद्वार शहर में चेन और मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाओं का हुआ खुलासा, इंजीनियर बाबू सहित तीन गिरफ्तार

0
48

•PC के दौरान DIG/SSP महोदय ने किया खुलासा
•अभियुक्त सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कर रहे थे काम
•स्नैचिंग और चोरी की छह वारदातों से जुड़े हैं तार
•झपटी गई विभिन्न चेन, पैंडिल, दो बाइक और मोबाइल बरामद
•टीम के उत्साहवर्धन हेतू ₹25000 का ईनाम घोषित

प्लास्टिक इंजीनियरिंग मे 3 वर्ष का डिप्लोमा किए इंजिनियर बाबू और उनके दसवीं पास दो दोस्तों द्वारा दिया गया सारी घटनाओं को अंजाम। ऐसा भी नही की ये महानुभाव बेरोजगार थे, लेकिन कमबख्त अय्याश शौक महंगे थे। बस इन्ही खर्चे के बोझ निपटाने का इन्होंने सरल सा तरीका खोजा स्नैचिंग का। कुल मिलाकर फैक्ट्री में काम करने के बाद सिटी एरिया में ओवरटाइम जैसा ये काम रहता था इन लोगो का।

अभियुक्तों ने उत्तरप्रदेश के कोतवाली बिजनौर व कोतवाली मुजफ्फर नगर क्षेत्र से दो बाइक चोरी की और हरिद्वार पहुंचकर कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र में ताबड़तोड चेन स्नैचिंग व मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया। घटनाओं से जनता सहित पुलिस की सिरदर्दी बढ़ना लाज़िमी था, इसलिए विभिन्न घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV फुटेज चैक करने के बाद इनकी तलाश शुरु हुई।
SHO कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने CIU हरिद्वार से तकनीकी सहायता लेते हुए अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी की गई

1- कुलदीप नि0 मण्डावर, बिजनौर उ0प्र0
2- विशाल नि0 उपरोक्त
3- सचिन नि० महाराजपुर लक्सर
इन सभी को गिरफ्तार कर उनके निशांदेही पर विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद किया गया।

● पुलिस टीम का विवरण
1- SHO कनखल, मुकेश सिंह चौहान
2- SSI अभिनव शर्मा
3- SI खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी जगजीतपुर)
4- C. बलवंत, 5- C. निर्मल रांगड़, 6- C. सत्येन्द्र रावत
7- C. प्रदीप, 8- C. पाल, 9- C. विक्टेश्वर थपलियाल
10- C. भादूराम वर्मा, 11- C. बलवंत

●”तकनीकी सहायक टीम CIU हरिद्वार”
1- C. सुन्दर
2- C. वसीम

बरामदगी का विवरण

1-01 पीली धातु की चेन मु0अ0सं0 244/2022 से सम्बन्धित थाना कनखल |

2-01 पीली धातु की चेन मु०अ०म० 430/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली ज्वालापुर।

3-01 पीली धातु की चेन (दो टुकडो में) मु0अ0सं0 438/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली ज्वालापुर।

4-01 पीली धातु का पेंडल मु0अ0सं0 376/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली रानीपुर ।

5- 01 स्कूटी Activa मु0अ0सं0 345/2022 से सम्बन्धित कोतवाली ज्वालापुर।

6- 01 मो०साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस कोतवाली बिजनौर क्षेत्र से चोरी

7-01 मो0सा0 स्पलेंडर प्रो मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि कोतवाली मु0नगर उ0प्र0 क्षेत्र से चोरी

8- 04 मोबाइल फोन थाना कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र से छीने गए

Previous articleकोटद्वार में स्मैक के साथ शाहरूख खान गिरफ्तार, नशे के खिलाफ एसएसपी पौड़ी का अभियान लगातार जारी
Next articleधुमाकोट में सट्टा लगाने वाले आठ अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार