हरिद्वार पुलिस ने नो एंट्री जोन में जाने वाले और बेवजह जाम लगाने वाले 40 ऑटो और ई रिक्शा किए सीज

0
127

हरिद्वार में रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही, जिस कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित पूरे हरिद्वार नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है, हालाकि इस संबंध में पुलिस समय समय पर कार्रवाई भी करती है। आज हरिद्वार नगर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने अपनी टीम SSI विनोद थपलियाल व चौकी इंचार्जों सप्तरिषी, खडखडी, मायापुर के साथ मिलकर अभियान चलाते हुए चोर रस्ते से no entry zone में घुसे 40 वाहनों जिसमें ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा शामिल थे, को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया।
हर-की-पैड़ी के अतिरिक्त बस अड्डा, रेलवे स्टेशन चौक, वाल्मीकी चौक आदि स्थानों पर भी यातायात नियम का पालन न करने वाले चालकों के पेंच कसे गए।
साथ ही शहर कोतवाल द्वारा आजकल लगातार बढ़ रही भीड़ में सुचारू व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बताते हुए सभी को स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा, इसलिए जो भी चले वो नियम पढ़कर और उन नियमों का पालन करते हुए चले।
क्षेत्रीय स्तर पर इस बडे अभियान को हरिद्वार आए आगंतुको के अतिरिक्त अन्य के द्वारा भी सराहा गया।

Previous articleकोटद्वार में प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वालों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू। अपनी राजनीति के लिए युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर बैठे कई नेता
Next articleकोटद्वार में सिलेंडर से भरे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते के हुई मौत