उत्तराखंड में फिर तांत्रिक ने महिला से इलाज के बहाने किया दुष्कर्म, तांत्रिक नसीम अहमद गिरफ्तार

0
877

उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र की एक युवती ने तांत्रिक पर इलाज के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जसपुर क्षेत्र की पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह पिछले समय से परिवारिक व स्वास्थ्य की समस्या से परेशान थी

इसी बीच उसकी मुलाकात तांत्रिक नसीम अहमद से हुई। उसने तांत्रिक को परेशानियों की जानकारी दी। उसने परेशानियों को दूर करने का झांसा देकर उसके घर आना जाना शुरू कर दिया और एक दिन चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि तांत्रिक ने इस दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

आरोप है कि बीते 13 जनवरी को जब युवती जसपुर बाजार की ओर आई थी, तब नसीम ने उसे देखा और जबरदस्ती उसे दुष्कर्म के लिए अपने घर ले जाने की कोशिश करने लगा युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

Previous articleसीएम धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं जोशीमठ आपदा प्रभावित
Next articleकोटद्वार में फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी स्वेता चौबे के निर्देश के बाद 8 घंटे में ही दोनो गिरफ्तार