कोटद्वार में बुजुर्ग से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, पुलिस तक पहुंचा मामला

0
757

कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव निवासी एक बुजुर्ग के साथ यू-ट्यबू पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की गई है। ठग ने बुजुर्ग से 2200 रुपये ठग लिए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की।
बुजुर्ग वीरेंद्र कुमार (74 वर्ष) ने बताया कि उसने 17 जनवरी को यू-ट्यूब पर घर बैठे पार्ट टाइम जॉब सर्च किया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ब्रांडेड कंपनी की पेन की पैकिंग का पार्टटाइम काम के बारे में विज्ञापन आया। विज्ञापन में 620 रुपये में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था साथ ही आर्डर आने पर 600 रुपये भी वापस करने की स्कीम थी।
उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कंपनी का कर्मचारी बनकर ठग ने पहले उसने 620 रुपये अपने खाते में जमा कराए। उसके बाद उसने लेबर चार्ज के नाम पर 1550 रुपये भी वसूल लिए। इसके बाद भी ठग सामान के नाम पर और रुपये की डिमांड करने लगा। उसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए वे सचेत हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की।

Previous articleसीएम धामी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से किया संवाद। सफलता के लिए संयम, नियम और अनुशासित जीवन जरूरी: सीएम
Next articleगौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कोटद्वार में गौशाला निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग और पशुओं की व्यवस्था की जांच को लेकर नगर आयुक्त को भेजा पत्र, मांगा जवाब