कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव निवासी एक बुजुर्ग के साथ यू-ट्यबू पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की गई है। ठग ने बुजुर्ग से 2200 रुपये ठग लिए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की।
बुजुर्ग वीरेंद्र कुमार (74 वर्ष) ने बताया कि उसने 17 जनवरी को यू-ट्यूब पर घर बैठे पार्ट टाइम जॉब सर्च किया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ब्रांडेड कंपनी की पेन की पैकिंग का पार्टटाइम काम के बारे में विज्ञापन आया। विज्ञापन में 620 रुपये में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था साथ ही आर्डर आने पर 600 रुपये भी वापस करने की स्कीम थी।
उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कंपनी का कर्मचारी बनकर ठग ने पहले उसने 620 रुपये अपने खाते में जमा कराए। उसके बाद उसने लेबर चार्ज के नाम पर 1550 रुपये भी वसूल लिए। इसके बाद भी ठग सामान के नाम पर और रुपये की डिमांड करने लगा। उसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए वे सचेत हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की।